पुलिस ने तीन के खिलाफ अभियोग किया पंजीकृत !
किशनी – बच्चों की शादी हो जाये और सारा परिवार खुशहाल रहे यह सपना घर के हर बुजुर्ग का रहता है। पर जब घर में पराये घर से कोई नया ऐसा सदस्य आ जाए जो घर की खुशहाली को मातम में बदल दे तो मामलासंगीन हो जाता है। येसा ही कुछ हुआ गांव जिजई के एक परिवार में जब बाबा करो अपनी ही पौत्रवधू के खिलाफ पुलिस में जाना पडा -, नगर पंचायत के गांव जिजई निवासी बालकराम पुत्र गजाधर ने पुलिस में शिकायत की कि उन्होंने अपने नाती विनय कुमार पुत्र स्व0 उदयवीर की शादी 11 मई 2015 को रूबी पुत्री अशोक यादव निवासी चन्दपुरा,थाना भरथना इटावा के साथ की थी। उनका आरोप है तिक शादी के कुछ दिनों के बाद उनकी पौत्रवधू रूबी,उसका साला शैलेन्द्र तथा ससुर अशोक विनय को प्रताडित करने लगे थे। गांव में पैदा होनी बाली सारी फसल तथा कमाई का पैसा उसका ससुर अशोक ले जाता है।जब उनका नाती इसका बिरोध करता है तो रूबी 112 नम्बर पर फोन कर उसे थाने में बन्द करा देती है। उन्होंने बताया कि नौ जून को भी रूबी ने बिनय को थाने में बन्द कराके प्रताडित कराया था। जब वह थाने से घर बापस आया तो उसे परेशान किया और खाने में जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया। 10 जून को उनका नाती घर में अचेत अवस्था में मिला तब उन्होंने उसे कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गम्भीर धाराओं में तीनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।