उत्तर प्रदेश

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण करने पर लेखपाल की आख्या पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

किशनी:ग्राम सभा मुड़ौसी के लेखपाल प्रफुल्ल कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की गाटा संख्या 210 भूखंड ग्राम सभा के रूप में अभिलेखों में दर्ज है। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि पर रोहित यादव पुत्र रविंद्र द्वारा अनाधिकार रूप से पक्का निर्माण कराया जा रहा है। पहले भी 5 अक्टूबर को उन्होंने मौके पर जाकर उक्त निर्माण को रुकवा दिया था तथा आगे से उक्त भूखंड पर कब्जा न करने की हिदायत दी थी। परंतु उक्त आरोपी द्वारा रातों रात पुनः कब्जा किया गया और उक्त भूमि पर पक्की दीवारे खड़ी कर दी गई ।उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में उक्त आरोपी रोहित पुत्र रविंद्र सिंह के खिलाफ सुसंग धारा में मुकदमा दर्ज किया जाए ।लेखपाल की शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button