सपा विधायक लकी यादव समेत 10 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर, मामले की जांच में जुटी
जौनपुर- पीडब्ल्यूडी ठीकेदार की तहरीर पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सपा विधायक लकी यादव समेत 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बंधक बनाकर मारने पीटने, सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने समेत 7 गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। सपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होते ही सपाइयों में हड़कम्प मच गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाल को ठीकेदार हितेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 सत्यप्रकाश सिंह निवासी ग्राम डिहजहानिया थाना बक्शा ने तहरीर दिया कि वे लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदार है, बीती 23 अप्रैल को रात्रि समय करीब 10.30 बजे अवस्थापना निधि के तहत शहर के जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज सड़क चौड़ीकरण एंव नाली निर्माण का कार्य चल रहा है,
वे अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भाष्कर पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम डहिया थाना मुगलसराय जि० चन्दौली अपनी टीम के साथ सपा विधायक लकी यादव के शहर स्थित आवास के सामने विपिरत पटरी पर नाप एंव जोख का कार्य कर रहे थे, कि विधायक लकी यादव अपने आठ दस समर्थको के साथ गाली गलौज करते हुए कार्य बन्द कराने लगे, हम लोगो ने कार्य बन्द करने से मना किया तो अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भास्कर एंव मुझे तथा मेरे चाचा चन्द प्रकाश सिंह मारने पीटने लगे, अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भास्कर मुझे तथा स्वदेश दीपक को पकड़कर अपने घर में बैठा दिये तथा बन्धक बना लिये।
हमारी टीम से किसी ने पुलिस को सुचना दिया तो हम लोगो को जान से मारने कि धमकी देने लगे। पुलिस के आने पर किसी तरह हम लोग जान बचाकर भागे।
विधायक लकी यादव व उनके सर्मथकों द्वारा हम लोगो को मारा पीटा गया है तथा सरकारी कार्य में बधा पहुचाया गया है तथा इनके द्वारा धमकी भी दी गई है कि पुनः काम शुरु किया तो जान से मार देंगे। पीड़ित ठेकेदार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सपा विधायक लकी यादव समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147,323,332,342, 353, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है ।