उत्तर प्रदेश

36 घंटे बाद पुलिस ने बरामद किया नवजात

मेरठ । मेरठ (Newborn) के LLRM मेडिकल कॉलेज से मंगलवार दोपहर चोरी हुए गए 20 घंटे के नवजात (Newborn) को बुधवार देर रात पुलिस ने बरामद कर लिया। 36 घंटे बाद पुलिस ने नवजात बच्चे को नौचंदी थाना क्षेत्र में फूलबाग कॉलोनी से बरामद किया है। पुलिस की जांच में आया कि दीपक ने एक दिन की रैकी के बाद मेडिकल कॉलेज से नवजात चोरी किया है।

दीपक किसी को यह बच्चा बेचना चाहता था। इंस्पेक्टर का कहना है कि दीपक के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का पता चल सकेगा।डिलीवरी के बाद बच्चा गायनिक वार्ड में मां के पास लेटा था। मंगलवार दोपहर एक युवक डोली के पास पहुंचा। उसने खुद को मेडिकल कॉलेज का कर्मचारी बताया। कपड़े में लिपटे बच्चे को लेकर लड़का बाहर निकल गया।

बाद में परिजनों ने नर्स से कहा कि हमारा बच्चा कहां है? काफी देर बाद पता चला कि बच्चे को कोई चोरी कर ले गया। CCTV फुटेज में आरोपी युवक बच्चे को ले जाता हुआ कैद हुआ। पुलिस ने बच्चे के पिता नीनू को थाने बुलाकर पहचान कराई और उसके बाद बच्चे को मेडिकल कॉलेज में उसकी मां डोली और डॉक्टर को दिखाकर पुष्टि कराई।

नवजात को मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के साथ परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चे को चोरी करने वाला गांधी आश्रम के मंदिर के पुजारी का बेटा निकला। आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। उसने बच्चे को बेचने के लिए चोरी किया था। पड़ोस की महिला को देकर वह फरार है। महिला ही नवजात की देखरेख कर रही थी। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button