शमशेरगंज हमले के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी ताबड़तोड़ दबिश,आज पीड़ितों से मिलने पहुंचेगा सपा प्रतिनिधिमंडल
किशनी,शविवार की शाम भाजपा जिला मंत्री के भाइयों के द्वारा हुई फायरिंग में पांच लोग घायल हो गए थे।देर शाम रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।लगातार तीन टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए दविशे दे रही है।लेकिन चौबीस घण्टे बीत जाने के बाद पुलिस की पकड़ में नही आये है।अब पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम का भी सहारा ले रही है।
आम आदमी की तरह इन पर भी चलना चाहिये बुलडोजर,सत्ता पक्ष के लोग कर रहे खुलेआम गुंडई-तेजप्रताप यादव
भाजपा जिला मंत्री ओमजी दुबे के भाइयों व परिजनों ने देर शाम शमशेरगंज में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।इस फायरिंग में एक गैर समुदाय का 14 वर्षीय बच्चा रिहान व दो महिलाएं तथा दो युवक घायल हो गए थे।घटना की रिपोर्ट देर शाम पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कर ली थी।एसपी विनोद कुमार ने देर रात शमशेरगंज में घटनास्थल का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।रविवार को भी थाना पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर ताबड़तोड़ दविशे भी दी।इसके साथ ही पुलिस आरोपियों के फोन नम्बरों के आधार पर सर्विलांस टीम का भी सहारा ले रही है।सीओ भोगांव विजय पाल सिंह ने रविवार को थाने पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने के लिये रणनीति बनाई।