पुलिस ने रात्रि में दबिश देकर जोल्हूपुर मोड़ सड़क किनारे के ढाबों पर की छानबीन ढाबा संचालकों में मचा हड़कंप !
कालपी -: (जालौन) -: नेशनल हाईवे के किनारे जोल्हूपुर मोड़ में संचालित ढाबों में सोमवार और मंगलवार की रात्रि कालपी पुलिस ने रेड की और ढाबा संचालकों से पूछतांछ की जिससे उनके मालिकों में हड़कम्प मचा हुआ है ! आपको बताते चलें कि पिछले दिनों दैनिक ग्रामीण सुबह में खबर छपी थी कि जोल्हूपुर मोड़ स्थित कुछ खाने के ढाबों में देह व्यापार से लेकर अन्य प्रांतो से आई शराब और गांजा बिक्री जैसे अवैध धन्धे संचालित हो रहे हैं !
उक्त खबर को संज्ञान में लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कालपी अवधेश सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने सोमवार की रात्रि को भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की और तमाम बिन्दुओं पर जांच की अचानक हुई पुलिस की रेड से ढाबा मालिकों में खलबली मच गई! इसके बाद मंगलवार को भी कई ढाबों पर जांच की गई! पर पहले से सतर्क ढाबा संचालकों ने अवैध कार्य रोक दिए जिसके चलते पुलिस को खाली हाथ वापस आना पड़ा !
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी और कोई भी गैर कानूनी कार्य में लिप्त पाया गया उसे बक्सा नहीं जायेगा वो चाहे कितनी भी पकड़ और पहुंच वाला हो ! कुछ भी हो पुलिस की इस कार्यवाही की नगर क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है चूंकि चंद पैसों की चाहत में असमाजिक तत्व युवा पीढ़ी को नशे की भट्टी में झोंक कर देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं !इन पर लगाम लगना बहुत आवश्यक है!