उत्तर प्रदेश

एसपी सिटी के साथ पुलिस ऑफिस ने चलाया सफाई अभियान

मुजफ्फरनगर । SSP विनीत जायसवाल (cleanliness drive) ने एसपी सिटी के साथ पुलिस ऑफिस पहुंचकर सफाई अभियान (cleanliness drive) चलाया। एसएसपी ने अपने हाथों से पुलिस ऑफिस के आस-पास का कूड़ा चुनना शुरू किया और उसे डस्टबिन में डाला। प्रत्येक थाने में एसएचओ से लेकर अन्य पुलिसकर्मी हाथों में झाड़ू उठाकर सफाई करते दिखे।

परिसर को धोया गया और आस-पास पौधारोपण भी किया गया। उन्होंने वहां ऑफिस और पुलिस लाइन प्रांगण में श्रमदान और साफ-सफाई अभियान चलाया। अभियान के दौरान साफ-स्वच्छ रखने के लिए परिसर, भवनों की छतों, दीवारों तथा आस-पास उगे पेड़-पौधों एवं घास-फूस को हटाया गया।

इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने भी श्रमदान कर साफ-सफाई में योगदान दिया। आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियों के बीच एसएसपी के सफाई में जुटते ही पूरे जिले की पुलिस अलर्ट हो गई।

सभी थानों में विशेष सफाई अभियान शुरू हो गया। एसएसपी ने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहने वाले परिवारों को भी दैनिक जीवन में साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसपी विनीत जायसवाल गुरुवार सुबह पुलिस ऑफिस पहुंचे।एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों तथा पुलिस कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button