हाथी के बच्चे की तस्करी की सूचना पाकर पुलिस ने कर दी घेराबंदी, मौके पर एक करोड़ का हाथी दांत मिला

वन्यजीव तस्करों द्वारा खोरीबाड़ी वन क्षेत्र में मिनी ट्रक में हाथी के बच्चे की तस्करी करने की कोशिश करने की सूचना मिलने पर पुलिस और एसएसबीकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पश्चिम बंगाल पुलिस के एक संयुक्त अभियान में दार्जिलिंग के खोरीबाड़ी वन क्षेत्र से तस्करी किए गए लगभग एक करोड़ रुपये के हाथी दांत बरामद किए गए. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान असित उरांव, अनिल उरांव और पुनीलाल नागचिया के रूप में हुई है. असित और अनिल जहां फूलबाड़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं, वहीं पुनीलाल गरीधुरा का रहने वाला है.
वन्यजीव तस्करों द्वारा खोरीबाड़ी वन क्षेत्र में मिनी ट्रक में हाथी के बच्चे की तस्करी करने की कोशिश करने की सूचना मिलने पर पुलिस और एसएसबीकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया. अंत में खोरीबाड़ी क्षेत्र में घोषपुकुर वन रेंज में वाहन को पकड़ लिया गया. हालांकि उसमें हाथी के बच्चे की जगह हाथी दांत बरामद किए गए. गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति दांत के संबंध में न तो कोई दस्तावेज पेश कर पाए, न ही कोई जानकारी दे पाए. पुलिस फिलहाल तीनों से उनके अन्य साथियों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार उत्तर बंगाल का यह विशेष क्षेत्र वन्यजीवों की तस्करी का अड्डा बन गया है. महज छह दिन पहले पास के अलीपुरद्वार जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को राज्य के वन विभाग के अधिकारियों ने एक पैंगोलिन की तस्करी का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जेम्स बोरोगांव (53) के रूप में हुई है, जो खोयारडांगा-2 ग्राम पंचायत का उप प्रमुख है. उसके कब्जे से एक पैंगोलिन भी बरामद किया गया है.