कन्नौज

पुलिस ने तीन पर दर्ज किया एससी एक्ट का मुकदमा

किशनी।मामूली कहासूनी पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने दलित चालक परिचालक को मारपीट कर घायल कर दिया।शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

समर्सिबल चलाने से रोकने पर युवक से मारपीट

थाना क्षेत्र के नगला अखे निवासी हरिओम पुत्र पूरन सिंह जाटव ने बताया कि वह अपने साथी शिवम पुत्र ओमप्रकाश के साथ प्राइवेट बस पर चालक व परिचालक है। वह बस को लेकर रविवार दोपहर डेढ़नबजे जैसे ही पेट्रोल पंप पर पहुंचा इस दौरान बाइकों पर सवार होकर वीरा यादव पुत्र जगपाल,मोनू पुत्र गुड्डू निवासीगण नगला रमू,सिंम्पी व अन्य अज्ञात लोगों ने आकर उनके साथ जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी मामले की मारपीट सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई।इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बमुश्किल बचाया। इस दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके किसी रिश्तेदार ने इन दोनों की मामूली कहासुनी की शिकायत की थी जिसका बदला वह लेने आए हैं। आरोपी युवक दोनों को जान से मारने की धमकी देकर भी गए हैं।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button