अपराध

दुष्कर्म पीड़िता ने बच्चों को दिया जन्म तो पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

विचार सूचक- (राजू गोस्वामी )- फतेहपुर -: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दुष्कर्म पिता किशोरी कई मां की गर्भवती हुई l आरोपी नाबालिक लड़की की फोटो वायरस की धमकी देकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा lखागा कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के बाद गर्भवती किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है | दुष्कर्म की शिकायत को लेकर पीड़ित किशोरी लंबे समय से पुलिस थाने चौकी के चक्कर काट रही थी l लेकिन अब किशोरी के बच्चे के जन्म देने की खबर के बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है l
खागा कोतवाली क्षेत्र के नरवा गांव निवासी विक्रम के रिश्तेदार असोथर थाना क्षेत्र में रहते हैं l युवक डीजे संचालक है वह असोथर में डीजे भी संचालित करता था l किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि विक्रम नाम के युवक ने 1 साल पहले किशोरी के साथ खंडहर में दुष्कर्म किया था l इसके बाद लड़की की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया था l वायरल करने की धमकी देकर वह लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा l
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि दुष्कर्म के बाद किशोरी गर्भवती हो गई l विक्रम शादी का झांसा देकर मामले को टलता रहा l इस दौरान किशोरी ने थाना पुलिस और एसपी से शिकायत भी किया l पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की l पीड़िता ने 24 मार्च को एक बच्ची को जन्म दिया है l थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी की तलाश जारी है l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button