अपराध
बहनोई द्वारा बहन को छत से फेंकने के बाद बहन के बचाव में आए भाई को दी जान से मारने की धमकी ,पुलिस ने दो के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज !
किशनी – थाना बेवर के गांव परौखा निवासी मोनू पुत्र अरविंद सिंह ठाकुर ने पुलिस को तहरीर दी की उसकी बहन रंजना देवी की शादी थाना क्षेत्र के गांव नगला सारंग निवासी कुलदीप सिंह पुत्र इंदल सिंह ठाकुर के साथ हुई थी।आठ जून की रात उनके बहनोई ने उनकी बहन रंजना को मारपीट कर छत से गिरा दिया जिससे उनकी बहन के जबड़े तथा सारे शरीर में कई गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर जब वह बहिन को देखने गांव नगला सारंग पहुंचा और बहन के बारे में परिजनों से पूछताछ की तो बहनोई के पिता इंदल सिंह ठाकुर पुत्र नामालुम ने उनके साथ भी गाली गलौज की तथा मारपीट को दौड़े ।आरोप है की इंदल सिंह ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस से अपनी बहन का इलाज कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है