प्रमुख ख़बरें

मुकद्दमे का समझौता न करने पर की घर में घुसकर मारपीट , पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकद्दमा किया दर्ज !

किशनी – बृजश्याम पुत्र रामलडैते निवासी कल्याणपुर थाना कुर्रा ने पुलिस से शिकायत की कि 24 मई की शाम वह फाजिलपुर से अपने खेत की पैमाइश करा के बापस लौट रहा था। रास्ते में सौज माइनर की पुलिया के पास पुरानी रंजिश को लेकर उनके गांव तथा परिवार के भोला उर्फ विजय पुत्र रामलखन व सुन्दरम,सूर्यप्रताप,शिवम पुत्रगण हरिभाान सिंह,हरिभान पुत्र बृजराज तथा पृहलाद पुत्र जयपाल सिंह निवासी राजपुर कलां कुर्रा ने उनको गालीगलौज कर घेरने का प्रयास किया। वह किसी तरह बच कर भागने में सफल होगये और घर चले आये। घर पहुंचते ही उक्त सभी लोग भी उनके पीछे घर में घुस आये और उनके तथा पिता के साथ जमकर मारपीट की। जिससे वह घायल हो गये। पीडित ने बताया कि वह अपने परिवार का इकलौता वारिस है। उक्त लोग किसी भी दिन उनके साथ कोई घटना कर सकते हैं। पुलिस ने कई धाराओं के अन्तर्गत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button