अपराध

दहेज की खातिर मारपीट करने पर पुलिस ने सात के खिलाफ किया मुकद्दमा दर्ज।

किशनी – जनपद इटावा के थाना चौबिया गांव टोडरपुरा निवासी पुत्तूलाल पुत्र मुहब्बतसिंह ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनकी बेटी शेलीदेवी की शादी गांव गपकापुर निवासी संजीब उर्फ लउआ पुत्र रामस्वरूप के साथ की थी। आरोप है कि कम दहेज के कारण बेटी की ससुराल प़क्ष के पति संजीब,जेठ राजीब उर्फ कन्हैया,ससुर रामस्वरूप,सास नरायण,जेठानी ज्योति,ननद कुन्ती पत्नी दीपू,ननदोई दीपू पुत्र बलबीर निवासी नगला बिका थाना कुर्रा अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे। उन्होंने बताया कि 24 मई को उक्त सभी ने उनकी बेटी शेली को गालियां देते हुये डण्डों से जमकर मारपीटा जिससे उसको गम्भीर चोटें आई। मरणासन्न हालत में उक्त सभी लोग उसे छोड कर भाग गये। गांव के लोगों ने शेली को सैंफई भर्ती कराया। वह भी सूचना मिलने पर वहां पहुंचे। शोली की हालत बहुत खराब है। पुलिस ने सभी के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button