main slideअपराध

पुरानी रंजिश पर युवक की बाइक रोककर की मारपीट ,पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज !

किशनी – थाना क्षेत्र के गांव ढकरोई में नोयडा जा रहे युवक को रास्ते में रोक कर जमकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। गांव ढकरोई निवासी विशाल पुत्र रामवीर ने तहरीर दी कि बुधवार की शाम वह अपने गांव के अखिलेश पुत्र रमेश चन्द्र के साथ नोयडा जा रहा था। जैसे ही वह नगला अहिर की मोढ पर पहुंचा सामने खडे उसके ही गांव के अमित पुत्र बीरेन्द्र बाथम,शिवम पुत्र राजेन्द्र,बाथम,अजीत पुत्र सर्वेश बाथम तथा विक्रान्त पुत्र अवधेस बाथम ने उसकी बाइक को रोक कर जमीन पर गिरादिया और जमकर लात घूंसों तथा डण्डों से मारपीट की। गांव के लागों के आ जाने पर सभी हमलावर जान की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने तहरीर मिलने पर चारों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button