चेहल्लुम में कर्बला तालकटोरा में कोविड 19 प्रोटोकाल के उलंघन में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
उपनिरीक्षक ने करीब ढाई सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
लखनऊ। हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत के 40वें दिन चेहल्लुम के मौके पर कर्बला तालकटोरा में उमड़ी भीड़ के खिलाफ तालकटोरा थाने में उपनिरीक्षक सैयद अली हसन जैदी की तरफ से करीब ढाई सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह ने बताया कि करीब ढाई सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि हजरत इमाम हुसैन अ0स0 की शहादत के 40 वें दिन यानी गुरुवार की शाम करीब 4 बजे कर्बला तालकटोरा के पीछे की गेट के बाहर उमड़ी भीड़ अचानक कर्बला के अंदर दाखिल हुई थी इस बीच कर्बला में दाखिल होने वाले गेट का एक हिस्सा गिर गया था हालाकी गेट् गिरने से किसी को कोई चोट नहीं आई थी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर पाबंदी थी इसलिए चेहल्लुम का जुलूस तो नहीं निकाला गया लेकिन कर्बला तालकटोरा में अचानक सैकड़ों लोग पहुंच गए और कर्बला के पीछे के गेट से लोगों ने एक साथ कर्बला में दाखिल होने की कोशिश की थी इस आपाधापी में वहां लगा गेट अचानक गिर गया था इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था जिस समय भीड़ कर्बला में दाखिल हुई और गेट गिरा उस समय का किसी के द्वारा बनाया गया वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक सैयद अली हसन जैदी की तहरीर पर करीब ढाई सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है मुकदमे की विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें की गुरुवार को चेहल्लुम के मौके पर बजाजा स्थित नाजिम साहब के इमामबाड़े में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने मजलिस पड़ी थी जिसमें 100 लोगों को गिन कर प्रवेश दिया गया था मजलिस में शामिल हुए लोगो के नामों की सूची भी पुलिस ने तैयार की थी। चेहल्लुम के अवसर पर कर्बला तालकटोरा में अजादारो के लिए भी नियम तैयार किए गए थे लेकिन शाम करीब 4 बजे अचानक उमड़ी भीड़ की वजह से कर्बला तालकटोरा के पीछे लगा गेट आपाधापी में गिर गया था। हालांकि जिस समय भीड़ गेट के अंदर दाखिल हुए और गेट का एक हिस्सा गिरा उस समय पुलिस की मुस्तैदी की वजह से कोई हादसा नही हुआ हालांकि पुलिस ने गेट गिरने की वजह गेट के छोटे द्वारा में साइकिल फसना बताया था लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि गेट जानबूझ कर नही गिराया गया बल्कि जरा सा गेट खुलने के बाद कर्बला में भीड़ के दाखिल होने की होड़ में गीत दीवार में लगे हुक से निकल गया था जिसे लोगो ने अपने हाथों पर रोक लिया था।