Police Custody : भाजपा नेता प्रवीण की कुल्हाड़ी से हत्या का पीएफआई से जुड़े…

बेंगलुरु। Police Custody : भाजपा नेता प्रवीण की कुल्हाड़ी से हत्या का पीएफआई से जुड़े… दक्षिण कन्नड़ में भाजपा नेता प्रवीण नेट्टार की हत्या के मामले में गुरुवार को दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपियों के नाम शफीक बेल्लारे और जाकिर सवनुरु हैं। अभी 21 लोग पुलिस की हिरासत में जिनसे पूछताछ जारी है। ये सभी आरोपी पापुलर फ्रंट आफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया से जुड़े हैं। भाजपा युवा मोर्चा के प्रवीण की 26 जुलाई की रात कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी।
Police Custody : कर्नाटक भाजपा नेता मर्डर में 2 अरेस्ट
प्रवीण ने 29 जून को जयपुर में कत्ल किए गए कन्हैयालाल के सपोर्ट में एक पोस्ट की थी। उनकी हत्या को इस पोस्ट से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बोम्मई ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भी सौंपी जा सकती है। प्रवीण की मां ने कहा- जिसने भी बेटे की हत्या की, उसे फांसी दी जानी चाहिए। वो हमारा इकलौता बेटा था।
Going to Apologize : सांसद अधीर रंजन चैधरी ने राष्ट्रपति कहा…
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को कैंसिल कर दिया है। बोम्मई ने बुधवार रात देर रात एक इमरजेंसी प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई और कार्यक्रम रद्द करने की जानकारी दी। बोम्मई ने कहा कि सरकार ने राष्ट्र विरोधी और आतंकवादी ताकतों को खत्म करने के लिए राज्य में एक कमांडो फोर्स बनाएंगे। इस हत्या के बाद हमारे दिलों में गुस्सा है।
Police Custody : सभी पीएफआई-एसडीपीआई से जुड़े
पीड़ित की मां और परिवार के दर्द को देखते हुए ही मैंने कार्यक्रमों को कैंसिल करने का फैसला किया है। उग्र भीड़ ने बुधवार को भाजपा सांसद नलिनकुमार कतिल की कार को पलटने की कोशिश भी की। गुस्साई भीड़ ने ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे भी लगाए। पुलिस के मुताबिक, बेल्लारे इलाके में प्रवीण की पोल्ट्री की दुकान है।
Police Custody : प्रवीण की मां बोलीं- हत्यारों को फांसी दोय 21 संदिग्धों से पूछताछ
मंगलवार को जब प्रवीण दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बाइक पर कुछ लोग आए और उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने कुल्हाड़ी से प्रवीण पर हमला कर दिया। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और प्रवीण को अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रवीण का शव उनके पैतृक गांव नेत्तरू लाया गया। इस दौरान हजारों लोग मौजूद थे।