शातिर बाइक चोरों को पुलिस ने दबोचा, नई बाइक 10 हजार में देते थे बेच
मैनपुरी: शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी चोरी का तरीका साथ लुटेरे नई वह महंगी बाइको को10 हजार मैं बेच देते थे। मैनपुरी में करहल थाना पुलिस ने रविवार को दो वाहनों चोरों को गिरफ्तार किया। निशानदेही पर चोरी की छह बाइकें बरामद कीं। एसपी ने बताया कि कब्जे से तमंचा कारतूस और चाकू भी मिला है। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक थाना करहल केपी सिंह को सूचना मिली कि घिरोर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास शातिर वाहन चोरी मौजूद हैं।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने टीम बनाकर बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। दबिश देकर वहां मौजूद दोनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने पर चोरों ने अपने नाम कन्हैया उर्फ रिषभ निवासी गांव कैरावली और ओसब उर्फ आरिफ निवासी नवाटेड़ा थाना बरनाहल बताया। इनके कब्जे और निशानदेही पर पुलिस ने कुल छह चोरी की बाइकें बरामद कीं। पूछताछ में बताया कि दोनों मौका पाकर बाइक चोरी की वारदात अंजाम देते थे। चोरी की गई बाइकों को आठ से 10 हजार रुपये में बेच दिया करते थे। रविवार की रात भी वह चोरी करने के लिए जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें वारदात अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।