अपराध

दस लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने पकडी शराब बनाने की भट्टी। आरोपी पुलिस देखकर भागने में रहा सफल !

किशनी – कच्ची शराब बनाने तथा बेचने बालों पर आजकल पुलिस कुछ ज्यादा ही सख्त दिखाई दे रही है। हर रोज कहीं न कहीं कच्ची श्राब के साथ लोग पकडे जा रहे है। शुक्रवार को भी थानापुलिस मुखविर की सूचना पर पुलिस ने नगला बले में छापा मारा। पुलिस को मौके पर एक ब्यक्ति भट्टी पर शराब बनाते दिख गया। जैसे ही आरोपी को पुलिस की भनक लगी वह सारा तामझाम छोड कर भाग लिया। सिपाही अंकुर राठी ने उसका पीछा भी किया पर वह शातिर हाथ न आया।

मौके पर पुलिस को जमीन पर खुदी हुई भट्टी तथा उसमें जल रही आग और भट्टी पर उबल रहा लहन और एक कनस्तर में बूंद बूंद टपक रही शराब मिली। पुलिस को करीब पचास लीटर लहन,दस लीटर कच्ची शराब आदि वरामद हो गये। पूछताछ में पुलिस कोपता लगा कि भागने बाला आरोपी राजेश पुत्र राजाराम निवासी नगला बले था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button