उत्तर प्रदेश
पुलिस ने अबैध असलाह फैक्टरी का भांडाफोड किया !
मैनपुरी- ( अवनीश शाक्य ) – मैनपुरी पुलिस ने अबैध असलाह फैक्टरी का भांडाफोड किया मौके से दो फैक्टरी संचालक आकाश व साजन गिरफ्तार 5 बने हुए तमंचा बरामद बड़ी मात्रा में अधबने असलाह व असलाह बनाने के उपकरण बरामद ,आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे किरथुआ पुल से पुराने खंडहर में चल रही थी फैक्टरी पुलिस को मुखबिर के जरिए अबैध असलाह फैक्टरी की सूचना मिली थी .थाना करहल पुलिस को मिली सफलता /