अपराध

,पुलिस ने हाईवे ट्रक लूट का किया खुलासा,3 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

मैनपुरी :मैनपुरी जनपद में 30 दिसंबर को एनएच2 पर लूटे गए सरसों के तेल और जिसकी कीमत लगभग ₹55 लाख उसका पुलिस ने खुलासा किया जिसमें पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गौरव यादव अंकित यादव और मिंटू बाबू यादव को गिरफ्तार किया है जिसमे 8अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर है। इनके पास से सरसों का तेल ,घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली होंडा सिटी कार लगभग ₹66 लाख का सामान बरामद किया है वही पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 30 तारीख को एनएच 2 पर एक ट्रक लूटा गया जो जयपुर से वाराणसी तेल लेकर जा रहा था इनामी ब्रांड का तेल था तेल की कुल कीमत ₹30 लाख, और 25 लाख का ट्रक टोटल 55 लाख की लूट थी और लुटेरों ने इन्हें पकड़कर जालौन के कदौरा में बांधकर डाल दिया था।

मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सराय कालिदास में गांव में बांसदेव चौहान 50 वर्ष की गड्ढे में मिली शव

वही अभियोग पंजीकृत किया गया था वहां से करहल मैनपुरी में ट्रांसफर किया गया था। पुलिस की 5 टीमें बनाई गई। 5 टीमों द्वारा लगातार प्रयास करके तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।इनके कब्जे से लूटा गया ट्रक और 30लाख रुपए का सरसों का तेल साथ ही होंडा सिटी गाड़ी जिसमें घटना कार्य की गई थी और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुआ है इनके 6 और साथी फरार हैं साथ ही एक लोडर गाड़ी की भी तलाश की जा रही है बहुत ही शातिर गैंग हैं और पुलिस के इस वर्क आउट पर एडीजी जोन आगरा द्वारा 50000 का नगद इनाम दिया गया ।साथ ही शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यह अंतरराजिया गैंग है जो विभिन्न जगह जाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। इनका लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है। पूर्व में भी इनके द्वारा कई घटनाएं की गई है 14 एक की कार्रवाई एक अभियुक्त पर की जा चुकी है गैंगस्टर की कार्रवाई इनके ऊपर हो चुकी है इनके अन्य गतिविधियों की जानकारी की जा रही है। इसमें एक अभियुक्त करहल में स्कूल को संचालित कर रहा था जहां सरसों का तेल बरामद हुआ है अभी इनके गिरोह और गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है और जो तथ्य आएंगे तदनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसमें से मुख्य अभियुक्त अंकित पुलिस की गिरफ्त में है और एक मुख्य अभियुक्त श्याम बाबू फरार है उसकी भी तलाश की जा रही है यह रोड पर होंडा सिटी गाड़ी आगे लगाकर शराब चेक करने के नाम पर गाड़ी रोकते थे।और उनके साथ लूट करते थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button