पिकअप चालक के साथ हुई लूट मारपीट की घटना पर पुलिस बनी चकरघिन्नी
क़ुरावली- बुधवार की दोपहर नगर में केसी पेट्रोल पंप के सामने जीटी पर जा रहे पिकअप चालक की मारपीट तथा वाहन की चाबी व रुपए छीन लेने की घटना पर पुलिस चकरघिन्नी बन गई। मामला मारपीट का निकलने पर खास बात तो तब हुई जब स्थानीय दुकानदारों द्वारा मारपीट करने वाले दबंगों के नाम तक नहीं बताए गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बुधवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे थाना किशनी के ग्राम तिलोकपुरा निवासी प्रियांशु पुत्र रविंद्र सिंह अपने परिचालक अरुण पुत्र रविंद्र निवासी ग्राम मलपुरा थाना कुर्रा के साथ पिकअप वाहन से एटा से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह थाना क्षेत्र में कैसी पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो देखा बीच सड़क पर कैंटर वाहन खड़ा हुआ है तथा बाइक सवार युवक उससे बात कर रहे हैं।
प्रियांशु ने वाहन चालक से वाहन साइड में लगाने को कहा इसी बात पर नाराज होकर बाइक सवार युवकों ने पिकअप वाहन की चाबी खींचकर उसके चालक तथा पर चालक की मारपीट कर दी। और फरार हो गए चालक प्रियांशु द्वारा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों तथा दुकानदारों से जानकारी जुटाई तो मामला मारपीट का निकला खास बात यह रही कि कोई भी व्यक्ति मारपीट करने वाले दबंगों के नाम तक नहीं बता रहा था। पुलिस द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को थाना लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि ग्राम गोकुलपुर निवासी दबंग मोहन तथा लालू उसके साथियों द्वारा चालक परिचालक के साथ मारपीट की गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।