अपराध

न्यायालय से जारी वारंन्ट के आधार पर दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। लिखा पढ़ी कर न्यायालय में किया पेश !

बिछवां– थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव से न्यायालय से जारी वारंन्ट के आधार पर थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया और लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया है। थाना क्षेत्र के गांव नगला कोठी निवासी करु उर्फ मामा उर्फ ज्ञानेंन्द्र के खिलाफ न्यायालय ने अपराध संख्या 1998/21 धारा 60 के तहत वारंट जारी किया तो प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मुखविर की सूचना पर रविवार की सुवह घर से गिरफ्तार कर लिया साथ ही थाने में तैनात उप निरीक्षक सहाब सिंह ने न्यायालय से जारी अपराध संख्या 39/23 धारा279,338 में वांछित सुनील कुमार पुत्र वर्मा जीत निवासी सुल्तानगंज को मुखबिर की सूचना पर घर से गिरफ्तार कर लिए जिसे थाने ले आये और थाने लाकर लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button