मजदूर के दो हत्यारोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल
किशनी।ईंट भट्ठा पर काम करने वाले बिहार के एक मजदूर की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|बिहार प्रदेश के जनपद गया गांव विरनोई थाना अतरी निवासी विशेश्वर पुत्र लखन माझी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह कुसमरा स्थित शाक्य ईंट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करते है।
खड़ेपुर में सात दिवसीय बौद्ध कथा का हुआ समापन
उन्होंने बताया कि उनके ही गांव के राजेश कुमार व गुड्डू पुत्रगण अरविंद का शराब के नशे में उनके साथी मजदूर शंभू दयाल पुत्र विश्वेश्वर निवासी सुरहा तपोवन थाना अतरी जिला गया काम करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि 6 दिसंबर की सुबह लगभग 4:00 बजे दोनों पक्षों में शराब पीकर झगड़ा व मारपीट हुई, जिसमें शंभू दयाल पुत्र विश्वेश्वर को गंभीर चोट आई ।सूचना मिलने पर शंभू दयाल को सैफई मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 8 दिसंबर को इलाज के दौरान शंभू दयाल की मृत्यु हो गई। थाना पुलिस ने उक्त तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर दोनों हत्यारोपियो को कुसमरा मैनपुरी रोड पर हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।