डबरा में गोली मारने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,जमीनी विवाद में युवक को गोली मारकर किया था घायल
किशनी,किशनी थाना क्षेत्र के गांव डबरा,मुड़ौसी में दो पक्षों में जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा था।दस दिन पूर्व नौ मार्च को अचानक एक पक्ष ने ट्रैक्टर से सरसों जोतना शुरू कर दिया।दूसरे पक्ष के विरोध करने पर दबंगों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता की मौत होने पर परिजनों ने किया हंगामा
थाना क्षेत्र के गांव डबरा में अमित पुत्र ध्रुव शाक्य व शिवनंदन सिंह पुत्र नेकराम में जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा था। जिसमे शिवनंदन ने अमित के पिता मृतक ध्रुव सिंह शाक्य से 6 बीघा जमीन शराब पिलाकर अपनी पत्नी के नाम बैनामा करवा ली थी।इसका न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है।इस खेत पर अमित का ही कब्जा चला आ रहा है जिसमे पकी सरसों भी खड़ी थी।दस दिन पूर्व नौ मार्च को तैयार खड़ी सरसों की फसल को शिवनन्दन पक्ष ने ट्रैक्टर चलवाकर जोतना शुरु कर दिया।जानकारी पर अमित पुत्र ध्रुव सिंह मौके पर पहुंच गए इनके साथ बहन उमा भी पहुंच गई।सरसों जोतने की मना करने पर विवाद शुरु हो गया।जिसमें शिवनंदन ने तमंचे से गोली मार दी जो अमित के पेट के नीचे जा घुसी जो पार हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजकर मौके से ट्रैक्टर को थाने ले आई थी।वही घायल को चिकित्सक ने इलाज के लिये सैफई रैफर किया था।पुलिस ने आदेश की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित कई अन्य धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया था।सोमवार को थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,एसआई योगेंद्र सिंह ने घटना के मुख्य आरोपी शिवनंदन सिंह पुत्र नेकराम को ढंढोस पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी शिवनंदन के पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ है।पुलिस ने आरोपी को लिखापढ़ी के बाद जेल भेजा है।