Breaking News

पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,निकाह का झांसा देकर विवाहिता से चार साल से कर रहा था दुष्कर्म

किशनी,कुसमरा के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कुसमरा निवासी एक पैथोलॉजी संचालक पर निकाह का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा करने के बाद मंगलवार को आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|

क्षेत्रीय सहकारी समिति संचालक को 21 लोगों ने किया नामांकन,भाजपाई रहे सक्रिय,सपाइयों ने चुनाव से बनाई दूरी

थाना किशनी की कुसमरा नगर के एक मोहल्ले निवासी अल्पसंख्यक समाज की एक महिला ने बताया कि उसका निकाह वर्ष 2011 में कुसमरा के एक व्यक्ति से हुआ था।पति के परेशान करने पर वह अपने मायके बसरेहर,इटावा चली गई।इस बीच वर्ष 2019 में कुसमरा निवासी पैथोलॉजी संचालक नूर आलम पुत्र शराफत से मुलाकात हुई।नूर आलम ने उसे इटावा में ही एक किराए के मकान में रखा और उसका यौन शोषण करता रहा।तीन बार गर्भवती होने पर दवाइयां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया।जब निकाह करने की बात तो नूर आलम ने साफ मना कर दिया,उसे व बेटे को जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने सोमवार की शाम को पीड़िता की शिकायत पर आरोपी नूर आलम के विरुद्ध दुष्कर्म व महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराने की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।मंगलवार को कुसमरा चौकी इंचार्ज नीलकमल ने ढढौस पुल के पास से आरोपी नूर आलम को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कही जाने की फिराक में था।पुलिस ने आरोपी को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।वही महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है।