main slide

पुलिस ने 12 घंटे में 4 दर्जन से अधिक वारंटियों और वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मैनपुरी,पुलिस ने महाअभियान चलाकर ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अलग अलग थानों से 39 वारंटियों और 13 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने महाअभियान चलाकर ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत महज 12 घंटे में चार दर्जन से अधिक 39 वारंटियों और 13 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

जमीन( land) बेच दो और बंदूक खरीद लो

एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन में जानकारी देते हुए बताया निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराध और अपराधियों के विरुद्ध 12 घण्टे का महाअभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया गया जिसमें 39 वारंटियों और 13 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।थाना कोतवाली में 2, एलाउ में 3,दन्नाहार में 1,भोगांव में 6,बेवर में 3 किशनी में 8,विछवां में 3,घिरोर में 1,औंछा में 4,करहल में 6,कुर्रा में 1बरनाहल में1वारंटी अभियुक्त के अलावा थाना भोगांव में 1,किशनी में 1,विछवां में1,कुरावली में 5,औंछा में 2,बरनाहल में 3 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button