बडी खबरें
पुलिस ने मोबाइल चोर को लोगो की मदद से किया गिरफ्तार

रूडकी: रूडकी पुलिस के द्वारा लोगो की मदद से एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार जिसके द्वारा आमिर खान पुत्र शब्बीर निवासी बन्दा रोड रूडकी की गाडी न0 UK15B 0887 के शीशे को तोडकर उसमे रखे दो मोबाइल फोन कीपैड को ले जा रहा था जिसको लोगो के द्वारा देखकर आमिर के द्वारा अपने सहयोगी के साथ पकड लिया था रूडकी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद हुये है । जिस पर थाना कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 358/24 धारा 379/411/427 भादवि पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई lपुलिस ने मोबाइल चोर को लोगो की मदद से किया गिरफ्तार।थाना कोतवाली रूडकी ।