फरार चल रहे हत्यारोपी पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिछवां,थाना क्षेत्र के एक गांव में वीते दिनों एक डी जे संचालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। जिसका पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया था जिसमें गला घोंटकर हत्या करना बताया गया था। म्रतक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आरोपित पति पत्नी को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि वीती 31 दिसंबर को एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव कछुआ निवासी शनी पुत्र अमर सिंह जो थाना क्षेत्र के गांव बगिया हंन्नूखेड़ा में तीन साल से डी जे की दुकान का संचालन कर रहा था का शव गांव बगिया के नजदीक झाड़ियों में मिला था।
म्रतक के भाई मनोज कुमार पुत्र अमर सिंह ने बताया था कि उसका भाई नगला कुआ निवासी रमेश सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद के यहां रहता था उन्हीं लोगों ने उसके भाई की हत्या कर शव यहां फेंक दिया। म्रतक के भाई ने रमेश सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद, सावित्री देवी पत्नी रमेश सिंह, आशीष कुमार पुत्र रमेश सिंह तथा उसका भतीजा लालू पुत्र नामालूम के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ ने हत्या में आरोपित फरार चल रहे रमेश सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद व सावित्री देवी पत्नी रमेश सिंह को रविवार की सुवह घर से गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।