राज्य

तमंचा सहित पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

बिछवा,थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव जरामई मोड़ के समीप से एक युवक को मुखबिर की सूचना पर तमंचा सहित गिरफ्तार किया है जिसे लिखा पड़ी कर जेल भेज दिया है उसके पास से 312 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

कुरावली के गली मोहल्लों में पैर पसार रहा सट्टा कारोवार

थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी ने सूचना देते हुए बताया कि उप निरीक्षक राकेश कुमार को मुखबिर ने सूचना दी । उस आधार पर जरामई मोड़ के समीप से एक युवक समीप उर्फ गूगा पुत्र सनातन वंजारा निवासी रीछपुरा थाना कुरावली को पकड़ लिया उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है पुलिस में उसे लिखा पड़ी कर जेल भेज दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button