अपराध
शराब के नशे में उधम मचा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
कुरावली शराब के नशे में उदम व गाली गलोज करना युवक को पड़ा महगा। सूचना पर पहुंची कुरावली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। हरी सिंह पुत्र रामदास निवासी अकबरपुर झाला शराब के नशे में अपने ही गांव पहुंच कर आते जाते ग्रामीणों से गाली गलौच व अभद्रता कर रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कुरावली थाने में दी, तत्काल कुरावली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक हरी सिंह को गिरफ्तार कर लाई। जिस पर कार्यवाही करते हुए शांतिभंग में उपजिलाधिकारी न्यायालय भेज दिया।