शराब के ठेके में ताले तोड़कर चोरी करने वाला चोर तमंचे सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार!

विछवा – थाना क्षेत्र के गांव भनऊ मै 25 अगस्त 2021 व 5 सितंबर 2021 को ठेका देसी शराब ब वियर के ठेके में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर उसमें से रखा सामान बीयर की बोतलें व नकदी चोरी कर लिया था साथी सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया था उस मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भन ऊ पुल के समीप से एक तमंचा व एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया है जिसे लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।

झोपड़ी में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने युवक को तमंचे सहित किया गिरफ्तार।
थाना बिछवा में तैनात उपनिरीक्षक दर्शन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 वर्ष पूर्व भन ऊ चौराहे पर रात्रि में अज्ञात चोरों ने शराब के ठेका का ताला तोड़कर चोरी कर ली थी । चोरों ने उसी ठेके पर दो बार चोरी की थी अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक आरोपी वांछित चल रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर भनऊ पुल के समीप से एक तमंचा व एक कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है पकड़े गए युवक ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र लालाराम निवासी नगला किशोरी थाना पटियाली कासगंज बताया है पुलिस ने उसे लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया