अपराध

प्रतिबंध के बावजूद विजय जूलूस निकालने में 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर- जनपद की शाहगंज कोतवाली पुलिस द्वारा प्रतिबंध के बावजूद अनाधिकृत रूप से विजय जूलूस निकालने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों को धारा- 147, 149, 153, 186, 188, 341 भा0द0वि0 में घासमण्डी से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में महबूब अहमद पुत्र महमूद अहमद निवासी अलीगंज थाना शाहगंज , मो0 आजम पुत्र अफजल निवासी काशीराम आवास थाना शाहगंज, मो0 समीर पुत्र मो0 मोबीन अहमद निवासी शाहपंजा थाना शाहगंज, जुनेद पुत्र अलाउद्दीन निवासी नोनहट्टा थाना शाहगंज, रेयाज पुत्र इमतियाज निवासी पक्का पोखरा थाना शाहगंज, सकील अहमद पुत्र रामजान निवासी शाहपंजा थाना शाहगंज, अरबाज पुत्र मो0 सत्तार अहमद निवासी भादी खास थाना शाहगंज, मो0 इरफान पुत्र रईस अहमद निवासी शाहपंजा शाहगंज, अभिषेक यादव पुत्र स्व0 उदयभान यादव उम्र-25 वर्ष निवासी कौडिया थाना शाहगंज, मो0 अनवर पुत्र फिरोज उम्र-35 वर्ष निवासी नोनहट्टा थाना शाहगंज, अन्नू उर्फ विशाल मोदनवाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी पुराना चैक थाना शाहगंज शामिल है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button