main slideअपराध
पुलिस व आबकारी टीम ने छापेमारी किया ,3 महिला सहित एक युवक को शराब बनाते पकड़ा !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी )- फतेहपुर -उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के बकेवर थाना पुलिस ने आबकारी टीम के साथ बकेवर थाने के बेतां गांव के मजरे कंजरन डेरा में सर्च अभियान चलाया। पहले से ही कंजरनडेरा नाजायज शराब बनाने के लिए चर्चित है। आबकारी निरीक्षक बिंदकी राजीव कुमार माथुर तथा थानाध्यक्ष बकेवर किशन सिंह टीम के सहित कंजरनडेरा रविवार को पहुंचे। छापेमारी में 3 महिला गुड्डी ,उषा, सेमपति एक युवक रसकलाल को नाजायज शराब बनाते गिरफ्तार किया गया है। मौके से 245 लीटर नाजायज शराब, शराब बनाने के उपकरण, 550 लीटर लहन बरामद हुआ है। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।