उत्तर प्रदेश

मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क ,पुलिस अधीक्षक ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में की पैदल गश्त शांति सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील !

शाहजहांपुर -: ( फैयाज़ साग़री ) -: मोहर्रम एवं श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा शुक्रवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। गश्त के दौरान मोहर्रम के जुलूस मार्ग और कांवड़ यात्रा के संभावित रूट का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने संवेदनशील स्थलों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि जनपद पुलिस पूर्णतः सतर्क और संवेदनशील है। सभी त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं, शांति, सौहार्द और भाईचारे की भावना को बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण रखा जाएगा। गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन को बताया कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय तत्पर है। किसी भी आपात स्थिति या सूचना के लिए नजदीकी थाने अथवा हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल संपर्क करने की अपील की गई।

नागरिकों से सहयोग की अपील

पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक जानकारी से बचें। पुलिस सभी स्थानों पर चौकसी बरते हुए लगातार निगरानी कर रही है। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button