देहरादून

सीएम धामी के रोड शो में कई भाजपा पदाधिकारियों की कटी जेब !

हल्द्वानी में कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो में भाजपा के कई नेताओं के मोबाइल फोन और पर्स चोरी हो गए, जो पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। कल भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो किया था, जिसमें बीजेपी के कई विधायक जिला अध्यक्ष बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें भाजपा के कई नेताओं के मोबाइल फोन और पर्स चोरी हो गए हैं। ऐसे में रोड शो में तैनात भारी पुलिस फोर्स की बड़ी लापरवाही देखने को मिली, सीएम धामी के रोड शो में पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी से लेकर कई थाना और चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे, बावजूद उसके कई नेताओं के जेब से मोबाइल फोन और पर्सचोरी हो गए। फिलहाल इस संबंध में उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने पुलिस के अधिकारियों को तत्काल निर्देश करते हुए रोड शो में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button