डीएम की अध्यक्षता मे पीएम स्वनिधि योजना की बैठक सम्पन्न!
जौनपुर.-जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत 31अगस्त 2023 तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण ट्रेंच में स्वीकृति एवं वितरण ऋण की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवंटित लक्ष्य को पूरा करने हेतु अग्रणी जिला प्रबंधक, सभी बैंकर्स, एवं नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर को ऋण देने के लिए पंजीयन बढ़ाएं।
सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल प्रशिक्षक व शिक्षकों को किया गया सम्मानित !
जिलाधिकारी द्वारा डिजिटल लेनदेन, क्यू आर कोड वितरण, असक्रिय वेंडरों को सक्रिय किए जाने, तथा स्ट्रीट वेंडर्स की प्रोफाइलिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा, सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, एलडीएम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।