वाराणसी में पीएम ने हर-हर महादेव के साथ अपना संबोधन किया शुरू

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 1780 करोड़ की लागत की 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम ने हर-हर महादेव के साथ अपना संबोधन शुरू किया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का मामला पहुँच गया यूएन
सीएम ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की भावना के साथ सरकार काम कर रही है। सबका साथ और सबका विश्वास के नारे के साथ देश में काम हो रहा है। दूसरी तरफ वह लोग हैं, जो गरीब, वंचित और पिछड़े के बेटे को देश के सर्वोच्च पद पर नहीं बैठने देखना चाहते हैं। देश के गरीब, वंचित, शोषित और पिछड़े लोग कांग्रेस से बदला जरूर लेंगे। आने वाले समय में देश की जनता ऐसे लोगों को स्वीकार में नहीं करेगी। सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मुद्दा भी उठाया और कहा कि उन्हें माफी मांगने के लिए कहा गया तो मना कर दिया।
संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में पीएम मोदी से पहले सीएम योगी ने अपना संबोधन दिया। सीएम ने कहा- भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में आज जी20 का आयोजन कर रहा है। आज भारत दुनिया के सामने एक मिशाल बना है।