7 जुलाई को काशी में सवा चार घंटे रहेंगे पीएम मोदी, देंगे 1800 करोड़ की सौगात !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशीवासियों को सौगात देने के लिए सात जुलाई को वाराणसी आएंगे। करीब चार महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे पीएम मोदी 18 सौ करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे। सवा चार घंटे के प्रवास के बाद पीएम यहां से हैदराबाद रवाना हो जाएंगे प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को पीएमओ के अधिकारियों ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। पीएम सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नई शिक्षा नीति पर देशभर के शिक्षाविदों को संबोधित करेंगे।

सिगरा स्टेडियम में पीएम मोदी की जनसभा – इसके बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम 1220 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 591 करोड़ रुपये की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा पीएम कुछ लोगों से मुलाकात भी करेंगे।
खिलाड़ियों को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को दोपहर में करीब दो बजे वाराणसी पहुंचेंगे और शाम सवा छह बजे रवाना हो जाएंगे। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम वाराणसी पहुंची और सात जुलाई के कार्यक्रम पर अंतिम मुहर लगाई।
उधर, प्रशासन ने लोकार्पण और शिलान्यास वाली परियोजनाओं का ब्यौरा तैयार पीएमओ को भेज दिया है। इसके साथ ही मिनट टू मिनट कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।इसमें सात जुलाई को दोपहर में पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेेंगे। यहां से हेलीकाप्टर से वे पुलिस लाइन आएंगे और यहां से सबसे पहले अर्दली बाजार स्थित एलटी कालेज परिसर में बने अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन करेंगे।

खेल की प्रमुख हस्तियां भी होंगी कार्यक्रम में शामिल – सिगरा स्टेडियम के अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम में खेल से जुड़ी कई हस्तियां भी शामिल होंगी। इस दौरान पीएम देशभर के खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। पीएम के कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए खिलाड़ियों की सूची तैयार की जा रही है। यहां से सड़क मार्ग से ही वे सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में आयोजित शिक्षाविदों (देशभर के कुलपति, आईआईटी निदेशक) सहित अन्य विशिष्ट लोगों के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यहां पीएम करीब एक घंटे 10 मिनट तक रुकेंगे। इसके बाद सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्टेडियम में तकरीबन एक घंटे दस मिनट का कार्यक्रम होगा। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।
ट्रेलर , ई-रिक्शा टक्कर, पांच की मौत, तीन ट्रॉमा सेंटर मे !