पीएम मोदी आज करेंगे IBCA का उदघाटन,करेंगे बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा
New Delh:प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने पहुंचे. पीएम मोदी खाकी रंग के पेंट के साथ प्रिंटेड टी शर्ट में नजर आए.इस दौरे में पीएम मोदी हालिया बाघ जनगणना रिपोर्ट, बाघ संरक्षण के लिए सरकार के विजन को भी जारी करेंगे और इस घटना के उपलक्ष्य में एक सिक्का भी जारी करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मैसूरु और चामराजनगर जिलों में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेगा इवेंट की शुरुआत भी करने वाले हैं.प्रधानमंत्री बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे. इसके बाद 11 बजे बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे. इस दौरान वह ‘अमृत काल’ के दौरान बाघ संरक्षण के लिए सरकार का विजन भी जारी करेंगे और इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस ;आईबीसीए की लॉन्चिंग भी करेंगे IBCA दुनिया की सात प्रमुख बड़ी बिल्लियों . बाघए शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता के संरक्षण और संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा.