दिल्ली

रोजगार मेले में आज 71 हजार युवाओं को ऑफर लेटर देंगेपीएम मोदी(PM Modi)

नई दिल्ली: देश के 71 हजार युवाओं के सपने को आज पंख लगने वाले हैं, क्योंकि रोजगार मेले के तहत आधिकारिक तौर पर आज उन्हें ऑफर लेटर मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत शुक्रवार को करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे.

पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्‍य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्‍वपूर्ण कदम है. यह कार्यक्रम आज यानी शुक्रवार सुबह 10.30 बजे निर्धारित है. पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.

पीएमओ ने कहा कि देश भर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनाती दी जाएगी.

इस कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कर्मी कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के बारे में अपने अनुभव भी साझा करेंगे. कर्मयोगी प्रारम्‍भ मॉडयूल विभिन्‍न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्‍त कर्मियों के लिए ऑनलाइन आरम्भिक पाठ्यक्रम है. इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्‍थल पर नैतिकता, सत्‍यनिष्‍ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में ‘रोजगार मेला’ की शुरुआत की थी. उन्होंने एक समारोह में 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button