पीएम मोदी 5 वंदे भारत (Vande Bharat)को दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल आ रहे हैं. अपने कुछ घंटों के इस दौरे में वो रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनों (रानी कमलापति-जबलपुर और रानी कमलापति -इंदौर) को हरी झंडी दिखाएंगे. उसके बाद बीजेपी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मेरा बूथ सबसे मजबूत में शामिल होंगे. ये मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के अभियान का शंखनाद है. पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने आ रहे हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश में ये पांचवा दौरा है. मध्यप्रदेश के साथ पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को विजय मंत्र देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मुझे कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र देंगे.
मेरा बूथ सबसे मजबूत
विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का गुरु मंत्र देंगे. प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के चयनित 3000 मंडल स्तर के नेता शामिल होंगे. जिन्हें पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की संबोधन के बाद चयनित कार्यकर्ता सवाल भी कर सकते हैं. यहां से प्रशिक्षण लेकर सभी 3000 कार्यकर्ता अपने-अपने चिन्हित इलाकों में 10-10 दिन बिताएंगे. एक-एक कार्यकर्ता को 150 मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. कुल 45,000 मंडल तक सभी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. ये लोग बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को ट्रेंड करेंगे ताकि वह सरकार की तमाम उपलब्धियों को सामने रख सकें. अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. एक एक बूथ जितना ज्यादा मजबूत होगा जीत उतनी ही आसान और बड़ी होगी.
दो दिन का प्रशिक्षण
सभी कार्यकर्ताओं का 26 से 28 तारीख तक भोपाल में प्रशिक्षण होगा. प्रशिक्षण और पीएम मोदी से जीत का मंत्र मिलने के बाद ये कार्यकर्ता उन चयनित पांच राज्यों के लिए रवाना हो जाएंगे जहां इस साल विधानसभा चुनाव हैं. बड़े राज्यो में से 7 और छोटे राज्यों 3 से लेकर 5 कार्यकर्ताओं तक को चुना गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 8000 कार्यकर्ताओ ने आवेदन किया था जिसमें से 3000 को चुना गया है.
5 वंदे भारत को हरी झंडी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आएंगे. यहां वो रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें से इंदौर जबलपुर के लिए चलने वाली दो ट्रेनों को रानी कमलापति स्टेशन से और बाकी तीन रांची -पटना, बेंगलुरु, गोवा-मुंबई ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो गया है. गेंदे के फूलों से स्टेशन को सजाया गया है. प्रधानमंत्री के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया है.
बच्चों से संवाद
वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी बच्चों से भी संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. रेलवे स्टेशन परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 5 लेयर में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.