अंतराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi’)की ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से फोन पर बात

नई दिल्‍ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi’) ने ब्रिटेन में भारत विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई और भारतीय मिशन की सुरक्षा की ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मांग की है. दोनों नेताओं के बीच फोन पर विभिन्न मसलों पर बातचीत हुई. 2 दिन में यह लगातार दूसरी बार है जब भारत ने यूके से उसकी सरजमीन पर भारत विरोधी गतिविधियां पनपने और भारतीय संस्थानों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. इस पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बताया कि ब्रिटेन, भारतीय उच्चायोग पर हमले को पूरी तरह से अस्वीकार्य मानता है और भारतीय मिशन और उसके कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन देता है.

पीएम मोदी और यूके पीएम ऋषि सुनक संवाद से पहले कल भारत सरकार गृह मंत्रालय गृह सचिव ने यूके सरकार होम डिपार्टमेंट को भारत की चिंताओं के बारे में अवगत कराया था और सख्त कार्रवाई करने को कहा था. यह चिंताएं हैं ब्रिटेन में खालिस्तानी गतिविधियों का पनपना और भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन करने जैसी घटना को रोकना और ब्रिटेन में भारतीय संस्थानों को सुरक्षित रखना. बीते दिनों खालिस्‍तान समर्थकों ने हमला करते हुए भारतीय उच्‍चायोग की खिड़की तोड़ दी थी.

भारत-यूके रोडमैप 2030 पर प्रगति की समीक्षा की
अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय मुद्दों की प्रगति की समीक्षा की, खासकर व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में. वार्ता के दौरान, सुनक ने जी20 की भारत की अध्यक्षता के लिए भी ब्रिटेन का पूर्ण समर्थन दोहराया. दोनों नेताओं ने भारत-यूके रोडमैप 2030 के हिस्से के रूप में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने हाल के उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान और विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया. वे दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन की आवश्यकता पर सहमत हुए हैं.

वांटेड आर्थिक अपराधियों को लेकर भी हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में वांछित आर्थिक अपराधियों की वापसी पर भी प्रगति का आह्वान किया. इस मुद्दे को उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन भगोड़ों की वापसी हो ताकि उन्‍हें भारतीय न्याय व्यवस्था के सामने पेश हो सकें.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button