पीएम मोदी (पीएम मोदी )पहुंचे सागर

भोपाल/सागर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीएम मोदी ) पहुंचे सागर. पीएम सागर दौरे के दौरान 4000 करोड़ की सौगात देंगे. वे 2475 करोड़ रुपये के करीब की लागत से विकसित रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी 1580 करोड़ रुपये के करीब लागत से बनी सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा 100 करोड़ रुपये से ज्यादा में बनने जा रहे संत रविदास स्मारक का शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सागर प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘मैंने 8 फरवरी को एक संकल्प लिया था सागर में संत रविदास जी के भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर निर्माण का. वह संकल्प यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पावन करकमलों से संपन्न होने जा रहा है. संत रविदास का यह मंदिर सामाजिक समरसता का अद्भुत केंद्र बनकर उभरेगा. मंदिर निर्माण के इस भव्य कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित हैं.
पीएम मोदी की देशवासियों से अपील
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करने का आग्रह किया.