main slideखेती - बारीप्रमुख ख़बरेंराजनीतिराष्ट्रीय

PM Modi ने वर्ल्ड डेरी समिट का किया उद्घाटन, हजारों किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में वर्ल्ड डेरी समिटका उद्घाटन किया। उनके नोएडा आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर दो हजार पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में वर्ल्ड डेरी समिट का शुभारंभ करने के बाद एक्सपो मार्ट का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

चार दिवसीय वर्ल्ड डेरी समिट कार्यक्रम में 46 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बता दें कि विभिन्न सत्र में भाग लेने के लिए 15 सौ से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे। वह यहां कुछ देर में वर्ल्ड डेरी समिट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के एक्सपो मार्ट पहुंचने पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी के ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 सितंबर तक ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई है। सुरक्षा कारणों के चलते सीआरपीसी की धारा 144 के तहत ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button