
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत 10 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तक कोरोना को लेकर किए गए सभी प्रयास कारगर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से चल रही जंग सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने ये भी बताया कि देश में प्रतिदिन हो रही टेस्टिंग में भी इजाफा हो रहा है। इन दिनों प्रतिदिन लगभग साढ़े सात लाख से भी ज्यादा संदिग्ध संक्रमितों को टेस्ट किया जा रहा है। साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ा है और मृत्यु दर कम हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की जंग में लोग सहयोग कर रहे हैं लेकिन अगर संक्रमण की पहचान कम से कम 72 घंटों में हो जाए तो इसे काबू करना और भी संभव हो सकता है।