पीएम मोदी (PM Modi)ने मेजबानी के लिए जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा का आज दूसरा दिन है. इस दौरान पीएम मोदी न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन जीसी पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हालांकि इस वक्त झमाझम बारिश शुरू हो गई. जिसपर पीएम मोदी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इंद्र भगवान ने यात्रा को और बेहतर बना दिया. वॉशिंगटन डीसी पहुंचने के बाद पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी (PM Modi) के लिए प्राइवेट डिनर का भी आयोजन किया गया है.
पीएम मोदी ने जो बाइडन को गिफ्ट की 10 खास चीजें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को कुछ कास चीजें गिफ्ट की हैं. पीएम मोदी ने पंजाब का घी, राजस्थान का हाथ से बनाया हुआ 24 कैरेट हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का, 99.5 कैरेट चांदी का सिक्का, महाराष्ट्र का गुड़, उत्तराखंड का चावल, तमिलनाडु का तिल, कर्नाटक के मैसूर का चंदन का टुकड़ा, पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मिती चांदी का नारियल, गुजरात का नामक, भगवान गणेश की मूर्ति के साथ दीपक दिया है.
पीएम मोदी ने जो बाइडन को दिया खास उपहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बाइडन के लिए खास तोहफा लेकर अमेरिका गए हैं. इसका सीधा नाता बाइडन की उम्र से है. पीएम मोदी ने जो बाइडन को सहस्त्र चंद्र दर्शनम का उपहार दिए हैं. सहस्त्र चंद्र दर्शनम पर गणेश की पूजा की परंपरा है. इसलिए एक भगवान गणेश की मूर्ति और दीया भी दिया गया है.
मेजबानी के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर धन्यवाद कहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में डिनर करने के बाद ट्वीट किया, “मैं आज व्हाइट हाउस में मेरी मेजबानी करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन को धन्यवाद देता हूं. हमने कई विषयों पर शानदार बातचीत की.”
आज अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर करने के बाद जो बाइडन के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक होगी.
इंडिया-अमेरिका टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम के बारे में भी सोचेंः पीएम मोदी
अमेरिका में वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच शिक्षा और रिसर्च में आपसी सहयोग के लिए मैं कुछ विचार साझा करना चाहता हूं. इस साझा प्रयास में जरूरी है कि सरकार, उद्योग, एकेडेमिया, शिक्षक और छात्र सभी को शामिल किया जाए. इंडिया-अमेरिका टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम के बारे में भी हम सोच सकते हैं.
पीएम मोदी के लिए गरबा का आयोजन
राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस के फैमिली डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गुजरात गरबा का आयोजन किया.
इंद्रदेवता की कृपा से यह दौरा और विशेष हो गयाः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन डीसी पहुंचे. वह बारिश के बीच वॉशिंगटन पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और इंद्रदेवता की कृपा से यह दौरा और विशेष हो गया है. पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में जोरदार स्वागत किया गया है.
प्राइवेट डिनर में पीएम मोदी की मेजबानी कर रहे हैं जो बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस में एक प्राइवेड डिनर के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी कर रहे हैं, जिसमें पास्ता और आइसक्रीम सहित राष्ट्रपति के कुछ पसंदीदा खाद्य पदार्थ शामिल होंगे. उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे. व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है.
स्टेट डिनर का मेन्यू कार्ड आया सामने
पीएम मोदी के सम्मान में दिये जाने वाले स्टेट डिनर में लेमन-योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक, मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वाटरमेलन, टैंगी एवेकाडो सॉस और स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम्स जैसे व्यंजन शामिल हैं.
पीएम मोदी ने माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ से मुलाकात की
पीएम मोदी ने वॉशिंगटन डीसी में माइक्रोन टेक्नोलॉजीज के सीईओ संजय मेहरोत्रा से मुलाकात की.
‘हमें तय करना होगा कि युवाओं के पास वो मौके हों, जिनके वो हकदार हैं’
अमेरिका की प्रथम महिला, जिल बिडेन ने आज अलेक्जेंड्रिया, वर्जीनिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन में कहा, ‘अगर हम चाहते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्थाएं मजबूत हों, तो हमें उन युवाओं में निवेश करने की जरूरत है जो हमारा भविष्य हैं. हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि उनके पास वे अवसर हों जिनके वे हकदार हैं.’
नेशनल साइंस फाउंडेशन में बोले पीएम मोदी
वर्जीनिया के नेशनल साइंस फाउंडेशन मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने स्कूलों में लगभग 10 हजार अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित की हैं, जिनमें बच्चों को कई प्रकार के इनोवेशन के लिए सभी प्रकाश की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने ‘स्टार्टअप इंडिया मिशन’ शुरू किया है, हमारा लक्ष्य इस दशक तकनीकी दशक बनाना है.’
पीएम मोदी ने जिल बाइडन के साथ नेशनल साइंस फाउंडेश हेडक्वार्टर का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन मुख्यालय का दौरा किया है.PM मोदी से मिले जनरल इलेक्ट्रिक के सीईओ
जनरल इलेक्ट्रिक के सीईओ एच. लॉरेंस कल्प जूनियर ने वॉशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.’फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ मंच साझा करना सम्मान की बात’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ वर्जीनिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कौशल विकास से जुड़े एक कार्यक्रम में फर्स्ट लेडी के साथ शामिल होना सम्मान की बात है. हमारे लिए कौशल विकास शीर्ष प्राथमिकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ वर्जीनिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कौशल विकास से जुड़े एक कार्यक्रम में फर्स्ट लेडी के साथ शामिल होना सम्मान की बात है. हमारे लिए कौशल विकास शीर्ष प्राथमिकता है.
पीएम मोदी को जो बाइडन देंगे खास तोहफा
आधिकारिक उपहार के रूप में, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइड पीएम मोदी को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित, प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट करेंगे. राष्ट्रपति बाइडन पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी उपहार में देंगे. व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट पहुंचे, जहां राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे हुए हैं.
.पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन भी कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की. इसके बाद अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ नेशनल साइंस फाउंडेशन हेडक्वार्टर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बता दें कि पीएम मोदी बीते मंगलवार की रात को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था. इसके बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क के सबसे आलीशान होटल में ठहरे.
अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त वॉशिंगटन डीसी में हैं. यहां पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट पर भी उनका भव्य स्वागत हुआ. यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ शिरकत की. इसके बाद वह प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे. जहां राष्ट्रपति बाइडन और फर्स्ट लेडी ने उनका स्वागत किया.
बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग कंपनी के सीईओ के सहित कई प्रसिद्ध लोगों से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला राजकीय दौरा है. पीएम मोदी की इस यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. भारत और अमेरिका दोनों ही देशों के लिए यह यात्रा अहम मानी जा रही