pm मोदी ने ऐलान किया कि देश में फिलहाल कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। देश फिलहाल कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। पूरी दुनिया में लोग कोरोना की वैक्सीन को लेकर उम्मीद कर रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से ऐलान किया कि देश में फिलहाल कोरोना की तीन वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिक फिलहाल कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं, वह तपस्या में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने लाल किले से अपने संबोधन में कहा कि जब भी कोरोना वायरस की बात होती है तो हर किसी के जेहन में सवाल होता है कि आखिर वैक्सीन कब तक तैयार होगी। पीएम ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिक ऋषि-मुनि की तरह है, जो फिलहाल लैब में कड़ी तपस्या कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन की बड़े पैमाने पर उत्पादन की है। पीएम ने कहा कि जैसे ही वैक्सीन को हरी झंडी मिलेगी, उसका बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर देश में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि देश में हर किसी को वैक्सीन मिले इसको लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही बताया कि देश में कोरोना की टेस्टिंग किस तरह तेज हुई है। उन्होंने बताया कि जब कोरोना शुरू हुआ था तब देश में टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी। आज देश में कोरोना की जांच के लिए 1,400 से ज्यादा लैब हैं ।
गौरतलब है कि देश में फिलहाल तीन कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। इनमें भारत बायोटेक की कोवाक्सिन, जाइडस कैडिला की जाइकोव-डी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन शामिल है। देश की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन का ट्रायल भारत बायोटेक की अगुवाई में देश के कुल 12 सेंटर पर फिलहाल चल रहा है। एक जानकारी के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी तक पहला ट्रायल पूरा हो गया है और सितंबर की शुरुआत में दूसरा फेज़ शुरू होने के आसार हैं।