main slideप्रमुख ख़बरेंराजनीति

PM Modi ने ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन के साथ की बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को रक्षा, व्यापार और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली में व्यापक बातचीत की। दोनों ही नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस बैठक हुई। वार्ता से पहले ब्रिटेन ने कहा कि वह भारत को युद्ध जीतने वाले विमानों के निर्माण पर सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश जानकारी प्रदान करेगा और हिंद महासागर में खतरों का जवाब देने के लिए नई तकनीक के लिए देश की आवश्यकताओं का समर्थन करेगा।

ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि जॉनसन के प्रधानमंत्री मोदी के साथ पांच क्षेत्रों भूमि, समुद्र, वायु, अंतरिक्ष और साइबर में अगली पीढ़ी की रक्षा और सुरक्षा भागीदारी पर चर्चा करने की उम्मीद है क्योंकि दोनों देश नए जटिल खतरों का सामना कर रहे हैं। उसने एक बयान में कहा कि इसमें भारत निर्मित नए लड़ाकू विमानों के लिए सहयोग, युद्धक विमान निर्माण पर ब्रिटेन की उत्कृष्ट जानकारी पेश करना और हिंद महासागर में सूचनाओं की पहचान तथा उनसे निपटने के लिए नयी प्रौद्योगिकी के वास्ते भारत की आवश्यकताओं में सहयेाग देना शामिल है।

जम्मू-कश्मीर में 2 Encounter में 6 आतंकी मारे गए

उच्चायोग ने कहा, आने वाले दशकों में भारत के साथ वृहद रक्षा और सुरक्षा भागीदारी के समर्थन में ब्रिटेन भारत को ऑपन जनरल एक्सपोर्ट लाइसेंस (ओजीईएल) जारी करेगा जिससे नौकरशाही कम होगी और रक्षा खरीद के लिए आपूर्ति का समय कम होगा। यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारा पहला ओजीईएल है। उसने कहा कि जॉनसन स्वच्छ एवं नवीनीकरण ऊर्जा पर नए सहयोग पर भी चर्चा करेंगे, जिसका मकसद आयातित तेल से नयी दिल्ली के ऊर्जा बदलाव को समर्थन देना और सुरक्षित तथा टिकाऊ ऊर्जा के जरिए इसके लचीलेपन को बढ़ाना तथा ब्रिटेन और भारत दोनों देशों में जलवायु परिवर्तन से निपटना है।

उच्चायोग ने जॉनसन के हवाले से कहा, दुनिया निरंकुश देशों से बढ़ते खतरों का सामना कर रही है, जो लोकतंत्र को कमतर, मुक्त व्यापार को खत्म करने और सम्प्रभुत्ता को कुचलना चाहते हैं। भारत के साथ ब्रिटेन की भागीदारी इन तूफानी सागरों में प्रकाशपुंज है। जॉनसन ने एक ट्वीट में कहा कि वह मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में एक ट्वीट में कहा, लंबे समय से प्रतीक्षित भारत यात्रा पर मेरे मित्र प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आपको देखकर बहुत अच्छा लगा। आज हमारी चर्चा के लिए तत्पर हैं।

जयशंकर ने भी की जॉनसन से मुलाकात-

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जॉनसन से मुलाकात की। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से उनकी भारत यात्रा के दौरान मुलाकात कर खुशी हुई। हमारी विस्तारित साझेदारी और भारत-यूके रोडमैप 2030 को लागू करने पर चर्चा की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button