
नई दिल्ली । दिल्ली (flat key) में ‘इन-सीटू स्लम पुनर्वास’ प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालकाजी में बनाए गए 3024 नवनिर्मित EWS फ्लैटों (flat key) का उद्घाटन किया। झुग्गी में रहने वाले हजारों लोगों के लिए बड़ा दिन , जीवन की एक नई शुरुआत है। जैसे ही मैंने पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपी उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आई।
केंद्र सरकार के प्रयास दिल्ली को आदर्श शहर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। हमारी सरकार शहरों में रहने वाले गरीबी से जूझ रहे परिवारों पर भी ध्यान दे रही है। विकास को जमीनी स्तर तक ले जाने के उद्देश्य से हमने उन सभी के लिए वित्तीय समावेशन सुनिश्चित किया। जो लोग बैंक खातों तक पहुंच नहीं पहुंच पाते हैं। वही इस योजना के तहत झुग्गी में रह रहे लोगों को अच्छी सुविधा और बेहतर स्वास्थ्य देना उद्देश्य है।