main slideप्रमुख ख़बरेंराजनीतिराष्ट्रीय
PM ने टेबल टेनिस चैम्पियन विश्व दीनदयालन के निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टेबल टेनिस चैम्पियन विश्व दीनदयालन के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मोदी ने कहा कि साथी खिलाडिय़ों द्वारा विश्व दीनदयालन की प्रशंसा की जाती थी और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्टता साबित की थी।
देश आज स्वच्छता के क्षेत्र में नित नई गाथाएं लिख रहा है : PM
अपने एक Tweet में, प्रधानमंत्री ने कहा, टेबल टेनिस चैम्पियन विश्व दीनदयालन का निधन स्तब्ध कर देने वाला और दु:खद है। साथी खिलाडिय़ों द्वारा उनकी प्रशंसा की जाती थी और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्टता साबित की थी। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं। ओम शांति।